Jalandhar दौरे पर CM भगवंत मान, उपचुनाव को लेकर करेंगे बैठक

Jalandhar दौरे पर CM भगवंत मान, उपचुनाव को लेकर करेंगे बैठक

जालंधरः पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान आज जालंधर दौरे पर रहेंगे। जालंधर के वेस्ट हलके में होने वाले उपचुनाव को लेकर जिले के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे। सीएम भगवंत सिंह मान की बैठक दोपहर करीब 1.30 बजे शुरू होगी। बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कि नेता किन मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जाएंगे, ताकि लोग आम आदमी पार्टी को ही वोट दें।

बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को शीतल अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन 29 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने का मन बनाया था। 30 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा था। मगर 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा मंजूर कर दिया गया।