चाकू मारकर जीजे ने ली साले की जान, जाने वजह

चाकू मारकर जीजे ने ली साले की जान, जाने वजह

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में एक जीजा ने अपने साले की चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि मृतक ने अपनी बहन और जीजा के बीच झगड़े के दौरान बीच-बचाव किया था। इससे नाराज होकर जीजे ने अपने साले पर हमला कर दिया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.

खबर के मुताबिक, राहुल जोशी नाम के युवक की उसके जीजा ने चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि राहुल अपनी बहन के घर सीतापुर जिले के खैराबाद गया था। मेरी बहन और जीजा जी के बीच किसी समस्या को लेकर बहस हो गई. इस विवाद को खत्म करने के लिए राहुल जोशी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. इसी दौरान उसके जीजा छोटू जोशी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

आरोप है कि राहुल की बहन को उसका जीजा अक्सर पीटता था। इस मौके पर राहुल अपनी बहन के घर गए. साले ने जीजे को समझाया कि वह बहन से न लड़े और न पीटे। इस बात से छोटू जोशी का साला नाराज हो गया. वह भाई के सामने ही पत्नी को पीटने लगा तो राहुल ने बीच-बचाव किया। 

गुस्साए जीजे ने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया तो वह घायल हो गया और तड़पने लगा। इसके बाद राहुल जोशी को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. यहां राहुल की मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस अब जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.