आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर युवक ने 11 बार चाकू से किया हमला, हालत गंभीर

आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर युवक ने 11 बार चाकू से किया हमला, हालत गंभीर
आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर युवक ने 11 बार चाकू से किया हमला

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा एक भारतीय छात्र नस्लीय हिंसा का शिकार हो गया है। इस हमले में उस पर चाकुओं से वार किया गया है। हमलावर ने छात्र पर चाकू से करीब 11 वार किए हैं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। 28 वर्षीय शुभम गर्ग मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी का छात्र है। फिलहाल वह अस्पताल में है और उसकी हालत गंभीर है। आगरा में रहने वाले उसके माता-पिता ने इसे ‘नस्लीय’ हमला करार देते हुए कहा कि वे पिछले सात दिनों से ऑस्ट्रेलिया के लिए वीजा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक इसे हासिल नहीं कर पाए हैं।

न्यूज एजेंसी के अनुसार शुभम ने आईआईटी मद्रास से अपनी बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी और मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री पूरी की और 1 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया चले गए. परिजनों के अनुसार शुभम के चेहरे, छाती और पेट पर कई घाव हैं। वहीं एक 27 वर्षीय संदिग्ध को अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है और उस पर ‘हत्या के प्रयास’ का आरोप लगाया गया है। शुभम के पिता रामनिवास गर्ग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में शुभम के दोस्तों ने पुष्टि की कि न तो वे और न ही शुभम हमलावर को जानते थे। यह एक नस्लीय हमला प्रतीत होता है. हम भारत सरकार से मदद करने का अनुरोध करते हैं।

वहीं आगरा के जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि ‘शुभम के भाई का वीजा आवेदन प्रक्रिया में है। हम विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय कर रहे हैं। मैंने सिडनी में दूतावास के अधिकारियों से भी बात की है। वीजा जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम छह अक्टूबर को करीब 10 बजे के आसपास एटीएम से मकान का किराया देने के लिए 800 डॉलर निकालकर कमरे पर जा रहा था। तभी उस पर चाकू से हमला किया गया। उसके जबड़े, पेट समेत शरीर के कई हिस्सों में 11 वार किए गए। इस हमले के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।’