भारत-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में फिर टूटा रिकॉर्ड

भारत-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में फिर टूटा रिकॉर्ड

नई दिल्ली : अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आए रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर फ़िल्मी और खेल की दुनिया के कई सेलेब्रिटी मैदान में मैच देखने के लिए पहुंचे हुए है। इस मैच के लिए लोगों की दीवानगी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि इस मैच ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार यानी OTT पर रिकॉर्ड 5.4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा। OTT पर अब तक किसी भी क्रिकेट मैच को इतने लोगों ने लाइव कभी नहीं देखा था।

बता दें कि ओटीटी एप पर इस फाइनल मैच के शुरू होने के महज 15 मिनट में 5.2 करोड़ यूजर्स लाइव जुड़ चुके थे। इससे पहले साउथ अफ्रीका और भारत के बीच हुए मैच में 5.3 करोड़ यूजर्स लाइव थे जो कि एक रिकॉर्ड था जो कि इस मैच में टूट गया। भारत- साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल के पहले मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफइनल को 5 करोड़ और इससे पहले भारत-न्यूजीलैंड के लीग मैच को 4.3 करोड़ लोगो ने लाइव देखा था। वहीं इसी वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले को 3.5 करोड़ ने लाइव देखा था। इसके अलावा क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट से तुलना करें तो OTT पर व्यूअरशिप के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 2023 का IPL फाइनल छठे नंबर पर है। इसे 3.2 करोड़ दर्शकों ने देखा था।