अमिताब बच्चन को लेकर आया HC का बड़ा फैसला

अमिताब बच्चन को लेकर आया HC का बड़ा फैसला

दिल्ली - सदी के महानायक और अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने नाम, फोटो, आवाज़ और अन्य प्रतीकों के बिना उनसे अनुमति लिए इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने आज अपने आदेश में कहा है कि अब भविष्य में बिना अमिताभ बच्चन की इजाजत के उनकी तस्वीरों, आवाज़ और अन्य प्रतीकों का इस्तेमाल नहीं हो सकता, दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को यह ऑर्डर जारी कर दिया है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने इस संदर्भ में उनके आदेश का पालन करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। आज अदालत में हुई सुनवाई के दौरान अमिताभ बच्चन की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कोर्ट में कहा कि मेरे क्लाइंट के पर्सनैलिटी राइट्स खराब किए जा रहे हैं. वह चाहते हैं कि उनके नाम, आवाज और पर्सनैलिटी का इस्तेमाल उनकी परमिशन के बिना नहीं होना चाहिए। बच्चन के वकील ने हाईकोर्ट में यह भी कहा कि कई बड़ी कंपनियां उनकी इजाजत के बिना उनके नाम, आवाज और पर्सनैलिटी का इस्तेमाल कर रही हैं, और यह सब काफी लंबे समय से लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा िक ऐसी सभी गतिविधियों पर फौरन रोक लगाई जानी चाहिए।