दुकानदार पर Acid से हमला, देखें वीडियो

दुकानदार पर Acid से हमला, देखें वीडियो

पंचकूला : एक दुकान वाले ने दूसरे दुकानदार के ऊपर एसेड फेंकने का मामला सामने आया है। घायल की पहचान अजय के तौर पर हुई है। गंभीर अवस्था में अजय को सेक्टर-6 के अस्पताल में लाया गया। सेक्टर 15 के मार्किट के सभी लोग मार्किट बंद करके सेक्टर 6 अस्पताल में पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रमोहन हाल जानने के लिए पहुंचे। सेक्टर 15 के मार्किट के प्रधान विजय कुमार ने बताया कि मेरे बेटे का शोरुम है।

किसी बात को लेकर मार्किट के प्रधान विजय शर्मा के साथ कहासुनी हो गई और वही मेरे बेटे अजय शर्मा के साथ भी वही के दुकानदार सुनील मल्होत्रा के साथ हाथापाई हो गई और एक दम से सुनील मल्होत्रा ने मेरे बेटे अजय के ऊपर एसिड से हमला कर दिया। घायल युवक का इलाज सेक्टर-6 चल रहा था। सेक्टर 15 के चौन्की इंचार्ज योगदीयण सिंह का कहना है कि मामले में जांच चल रही है। जांच के बाद ही करवाई की जाएगी।