पंजाबः फिल्मी अंदाज में आरोपियों ने किया व्यक्ति का कत्ल, जांच में हुआ चौकाने वाला खुलासा

पंजाबः फिल्मी अंदाज में आरोपियों ने किया व्यक्ति का कत्ल, जांच में हुआ चौकाने वाला खुलासा

फतेहगढ़ साहिबः लापता हुए व्यक्ति के कत्ल मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, पुलिस जांच में सामने आया है कि 4 करोड़ का बीमा हासिल करने के लिए फिल्मी अंदाज में एक व्यक्ति की हत्या की गई थी। जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि सानीपुर निवासी जीवनदीप कौर का पति सुखजीत सिंह 19 जून को घर से शराब पीने के लिए ठेके पर गया था। इसके बाद सुखजीत वापस नहीं लौटा। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सरहिंद थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस की शुरुआती जांच में सुखजीत सिंह की मोटरसाइकिल और चप्पलें पटियाला रोड पर नहर से बरामद हुई थीं। इससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन जब सुखजीत सिंह का मोबाइल फोन इसी जगह से एक किलोमीटर की दूरी पर जमीन में दबा हुआ मिला तो पुलिस का शक बढ़ गया।

पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी। डीएसपी गुरबंस सिंह बैंस के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया। जांच में पता चला कि सुखजीत सिंह शराब पीने का आदी था। लेकिन वह अक्सर ठेके से शराब लाता और घर पर पीता था। सुखजीत की कुछ दिनों से सानीपुर के रामदास नगर निवासी गुरप्रीत सिंह से दोस्ती थी। गुरप्रीत सिंह अपने पैसे से सुखजीत को शराब पिलाता था। 19 जून को गुरप्रीत सिंह, उनकी पत्नी खुशदीप कौर और दोस्त सुखविंदर सिंह संघा को एक साथ देखा गया। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि 20 जून को गुरप्रीत सिंह की सड़क हादसे में मौत होने का दावा करते हुए राजपुरा थाने में एक्सीडेंट का केस दर्ज किया गया था।

राजपुरा पुलिस को एक बुरी तरह से क्षत-विक्षत शव मिला, जिसकी पहचान खुशदीप कौर ने अपने पति गुरप्रीत सिंह के रूप में की। सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। कहानी में मोड़ तब आया जब गुरप्रीत सिंह जिंदा पाया गया। फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस, तकनीकी उपकरणों और फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से जांच को आगे बढ़ाया। सामने आया कि गुरप्रीत सिंह जो हल्दी राम एंड कंपनी का थोक विक्रेता है, उसे व्यापार में घाटा हुआ। जिसके चलते गुरप्रीत सिंह कुछ महीनों से गलत योजनाएं बनाने लगा था।