26.05 ग्राम चिट्टे सहित एक काबू

26.05 ग्राम चिट्टे सहित एक काबू

26.05 ग्राम चिट्टे सहित एक काबू

ऊना/सुशील पंडित :जिला ऊना में 26.05 ग्राम चिट्टे सहित एक पंजाब के व्यक्ति को काबू किया गया है पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।जिला मुख्यालय पर कांगड़ा से पहुंची एंटी नारकोटिक्स टीम व ऊना सिटी पुलिस चौकी ने संयुक्त रुप से नाकाबंदी की हुई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक राहगीर को जांच के लिए रोका। जब उसकी गहनता से जांच की गई तो उसके पास 26.05 ग्राम चिटटा बरामद किया हैं। आरोपित की पहचान विजय कुमार पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव सहजोवाल, थाना नंगल, जिला रोपड़, पंजाब के रुप में हुई हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी हैं।
आरोपित को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार एंटी नारकोर्टिस टीम व सिटी पुलिस चौकी ऊना ने नाकाबंदी की हुई थी। ऊना शहर के एक पैट्रोल पंप के पास गाड़ियों के दस्तावेज चैक कर कर रहे थे। अचानक ही एक राहगीर की गतिविधियां संदिग्ध दिखी। पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक को जांच के लिए रोका। जब आरोपित युवक की गहनता से जांच की गई तो उसके पास 26.05 ग्राम चिटटा बरामद किया। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस आरोपित को अपने साथ सिटी पुलिस चौकी में ले गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरु कर दी हैं।