पंजाब : DC ने वोट डालने के लिए किया जागरुक, देखें वीडियो

पंजाब : DC ने वोट डालने के लिए किया जागरुक, देखें वीडियो

मोगा: पंजाब में लोकसभा के चुनाव के लिए एक जून को वोटिंग होनी है। इस बार मोगा जिले में 70 प्रतिशत वोटिंग करवाने का टीचा रखा गया है। इसको पूरा करने के लिए मोगा का सीवल प्रशासन पूरे जोरों से इस और लगा हुआ है और जनता को जागरूक कर रहा है। वही मोगा के डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह धुरी लाला लाजपत राय की जन्म भूमि पहुंचे और इस समय उनके साथ मोगा जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।

वही डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह धुरी ने पहले लाला लाज पत राय की समाधि पर पहले फूल भेंट किए और लोगों को अपना वोट डालने की अपील की। वही जिन युवाओं की एक अप्रैल को 18 साल की उम्र हो गई है उनको वोटर कार्ड दिए और उन्हें सम्मानित भी किया गया।