Punjab: अलग अंदाज में दिखे MLA Ashok Prashar Pappi ने डाला भांगड़ा, देखें वीडियो

Punjab: अलग अंदाज में दिखे MLA Ashok Prashar Pappi ने डाला भांगड़ा, देखें वीडियो

लुधियानाः आम आदमी पार्टी के विधायक अशोक पाराशर पप्पी आज अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। दरअसल, पराशर पप्पी डोल का थाप पर भांगड़ा डालते हुए दिखाई दि। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में पप्पी ने आप पार्टी से चुनाव लड़ा था, हालांकि इस चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन आज भी लुधियाना के लोग उनके खुशमिजाज स्वभाव के कायल हैं। डिवीजन नंबर 3 के इलाके में गर्मी की छुट्टियों के दौरान लुधियाना यूथ फेडरेशन की ओर से भांगड़ा समर कैंप का आयोजन किया गया था।

बच्चों को भांगड़ा डांस करते देख विधायक पप्पी खुद के थिरकते कदमों को रोक नहीं पाए। ढोल की थाप पर पप्पी ने खूब भांगड़ा डांस किया। पप्पी ने कहा कि आज पंजाबी संस्कृति को बचाने की जरूरत है। बच्चे अक्सर मोबाइल फोन से जुड़े रहते हैं जो उनके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। परिजनों को बच्चों पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें पंजाबी संस्कृति से जोड़ने के लिए भांगड़ा-गिद्दा आदि क्लास ज्वाइन करानी चाहिए।

पप्पी ने कहा कि लुधियाना यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष राजू वोहरा हमेशा बच्चों के लिए भांगड़ा सिखाने, पगड़ी बांधने आदि जैसे कैंप लगाते रहते हैं जो समाज के लिए सराहनीय कदम है। वहीं पप्पी ने कहा कि बिट्टू ने जेल में बंद सिखों की रिहाई पर बयान दिया है कि वह जेल में बंद सिखों की रिहाई का कभी विरोध नहीं करेंगे, इसलिए बिट्टू को राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। कानून के अनुसार जो भी फैसला होगा, उसका सभी को सम्मान करना चाहिए। अगर जेल में बंद सिखों की सजा पूरी हो गई है तो उन्हें जरूर रिहा किया जाना चाहिए।