पंजाबः 17 साल के शूटिंग प्लेयर की गोली लगने से मौत

पंजाबः 17 साल के शूटिंग प्लेयर की गोली लगने से मौत

लुधियानाः जिले के ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल में 12वीं के छात्र व शूटिंग खिलाड़ी की गोली लगने से मौत हो गई है। गोली नाबालिग के सिर के आर-पार हो गई, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा उस समय हुआ, जब वह 32 बोर की पिस्तौल को साफ कर रहा था। मृतक की पहचान 17 वर्षीय इष्प्रीत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इष्प्रीत पढ़ाई के साथ-साथ एक बेहतरीन खिलाड़ी भी था। 2 बहनों का इकलौता भाई था। एक बहन विदेश में पढ़ती है तो दूसरी उनके साथ ही रहती है।

गोली चलने की आवाज सुन परिवार दौड़ा आया और खून से लथपथ शव देख शोर मचाया। इलाके के लोग इकट्ठा होने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। अभी हाल ही में इष्प्रीत ने चंडीगढ़ में हुई एक शूटिंग मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता था, जिससे परिवार में जश्न का माहौल था। पुलिस के मुताबिक, मामले में फिलहाल 174 की कार्रवाई की जा रही है। मृतक खिलाड़ी का अंतिम संस्कार उसके पिता अनूप सिंह के कनाडा से वापस आने के बाद किया जाएगा। वहीं उनके आने पर ही जांच पड़ताल करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।