पंजाबः PM मोदी के दौरे से पहले किसान यूनियन के प्रधान को पुलिस ने घर में किया नजरबंद, देखें वीडियो

पंजाबः PM मोदी के दौरे से पहले किसान यूनियन के प्रधान को पुलिस ने घर में किया नजरबंद, देखें वीडियो

गुरदासपुरः लोकसभा चुनावों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी 2 दिन के लिए पंजाब के दौरे पर है। वहीं आज जालंधर और गुरदासपुर में पीएम मोदी के दौरे से पहले एक ओर किसानों को पुलिस द्वारा घरों में नजरबंद किया गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा नजरबंद किए जाने के बाद किसान सड़कों पर उतर आए है। किसानों का कहना है कि उन्होंने आज पीएम मोदी की रैली में उन्होंने प्रधानमंत्री से अपने सवालों के जवाब पूछने थे, लेकिन आज पुलिस द्वारा उन्हें नजरबंद किया गया। उन्होंने कहा कि आज अगर उन्हें नजरबंद कर लिया है तो कोई बात नहीं।

उन्होंने कहा कि वह तब तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे जब तक एमएसपी को लेकर सरकार सहमत नहीं होती। वहीं किसानों ने कहाकि 3 साल से वह अपनी मांगों को लेकर सरकार का विरोध कर रहे है, लेकिन अभी तक स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक एमएसपी पर सहमती नहीं बन रही। उन्होंने कहा कि अब सरकार अपने वादों से भाग रही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह कार्रपोरेट घरानों की सरकार है। उन्होंने बताया कि 3 से 4 घंटे हो चुके है, सरकार द्वारा उन्हें घर में नजरबंद किया गया। किसान नेता ने कहा कि आज वह पीएम मोदी की रैली का विरोध करने के लिए जा रहे थे, लेकिन उससे पहले पुलिस द्वारा आज सुबह यह कार्रवाई की गई।