पंजाबः एक सप्ताह में नशे की ओवरडोज से परिवार के 3 नौजवानों की मौ+त, देखें वीडियो

पंजाबः एक सप्ताह में नशे की ओवरडोज से परिवार के 3 नौजवानों की मौ+त, देखें वीडियो

फ़िरोज़पुरः सरहदी गांव कुंडे में एक स्प्ताह में एक ही परिवार के तीसरे युवा हरजीत सिंह की नशे के कारण मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह में पहले 2 नौजवानों की नशे के कारण मौत हो चुकी है। वहीं आज एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय हरजीत सिंह पुत्र बख़्शीर सिंह के रूप में हुई है। परिवार में लगातार तीसरे नौजवान की मौत होने के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार इस गांव में पिछले कुछ समय में नशे के चलते 7 मौतें हो चुकी है। लोगों और परिवार का कहना है कि नशे के चलते एक दिन नहीं बीतता की किसी ना किसी युवा की मौत होने की सूचना आ रही है। लोगों का कहना है कि औरतें विधवा हो रही है और मां-बाप के घरों के चिराग़ बुझते जा रहे है मगर पुलिस प्रशासन और सरकार इस कुछ नहीं कर रहा।