पंजाब : किराना स्टोर का शटर तोड़कर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

पंजाब : किराना स्टोर का शटर तोड़कर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

अबोहर : पंजाब में चोरी और लूट की वारदातें दिन ब दिन सामने आती रहती है। ऐसा ही मामला अबोहर से सामने आया है। जहां चोरों ने सदर बाजार गली नंबर 13 में बीती देर रात एक किराना स्टोर को निशाना बनाया। चोरों दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद कैश और कीमती सामान लेकर भाग गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। चोरों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। अनिल सचदेवा ने बताया कि उनके भाई आदर्श सचदेवा की सचदेवा एंम्पोरियम पर बीती रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

आज सुबह यहां से गुजर रहे एक राहगीर ने उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान का शटर उठा हुआ है जिस पर वे मौके पर पहुंचे तो देखा की दुकान के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा थादुकान में रखे गल्ले से करीब 10000 के नए नोटों की गड्ड़ी और 10-15000 के नए नोटों के हार गायब थे। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना सिटी वन की पुलिस और अपने भाई आदर्श सचदेवा को दी। उन्होंनें बताया कि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बीती रात यहां पर चौकीदार नही था। इसलिए चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।