नकोदर जाने से पहले हो जाए सावधान, प्रशासन ने जारी किया यह रूट प्लान

नकोदर जाने से पहले हो जाए सावधान, प्रशासन ने जारी किया यह रूट प्लान
नकोदर जाने से पहले हो जाए सावधान

जालंधरः अगर आप भी नकोदर जाने का मन बना रहे है तो यह ख़बर आपके लिए जरूरी है। 1 से 2 सिंतबर तक प्रशासन ने जालंधर से नकोदर जाने का रूट प्लान तैयार किया है। दरअसल, नकोदर में प्रसिद्ध डेरा बाबा मुरादशाह जी के हर साल 1 से 2 सितंबर में होने वाले मेले को लेकर रूट में बदलाव किया गया। प्रशासन द्वारा जारी किए निर्देश में नूरमहल चौक से नकोदर तक जाने वाले हैवी ट्रैफिक के लिए रास्ता बंद कर दिया गया है।

वहीं हैवी ट्रैफिक नूरमहल, फिल्लौर, शाहकोट, मोगा और फिरोजपुर से आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर एनएमएल चौक, शंकर चौक, जालंधर पुली, नकोदर-जालंधर अंडर ब्रिज बाईपास और मलसियां शाहकोट बाईपास की तरफ शिफ्ट कर दिया गया है। कपूरथला पुली से आने वाले हैवी ट्रैफिक पर रोक लगा दी गई है। इसी के साथ ही शाहकोट से नूरमहल और फिल्लौर जाने वाले ट्रैफिक को अंर्डर ब्रिज कपूरथला बाईपास, जालंधर पुली, शंकर चौक और नूरमहल चौक की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है।