पंजाबः गेहूं घोटाले के आरोप में पनसब विभाग के डीएम ने गुरिंदर सिंह के खिलाफ दर्ज करवाई FIR

पंजाबः गेहूं घोटाले के आरोप में पनसब विभाग के डीएम ने गुरिंदर सिंह के खिलाफ दर्ज करवाई FIR
पंजाबः गेहूं घोटाले के आरोप में पनसब विभाग के डीएम ने गुरिंदर सिंह के खिलाफ दर्ज करवाई FIR

पटियालाः जिलें में करोड़ों का गेहूं घोटाले के मामले को लेकर पनसब के हलका इंचार्ज 1 गुरिंदर सिंह पर आरोप लगे हैं। आरोपों के तहत गुरिंदर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पनसब विभाग के डीएम ने गुरिंदर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। बता दें कि पनसप के इंचार्ज गुरिंदर सिंह ने 3 करोड़ 13 लाख रुपए का गेंहूं घोटाला किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गुरिंदर सिंह गेहूं को खुर्द-बुर्द करके परिवार सहित विदेश फरार हो गया है।

पनसप के अन्य अधिकारी भी चिंतिंत हैं जो इस मामले के साथ जुड़े हुए हैं और गुरिंदर सिंह के संपर्क में हैं। गौरतलब है कि गुरिंदर सिंह इस गेहूं घोटाले में अकेला शामिल नहीं हो सकता। इसमें अन्य अधिकारियों के साथ देने की आशंका भी जताई जा रही है।

जिक्रयोग्य है कि गुरिंदर सिंह पर 2 वर्ष पहले भी गेहूं के मामले में आरोप लगे थे परंतु उस समय पनसप विभाग ने कोई कार्रवाई न करते हुए इसे फिर दोबारा पनसप का इंचार्ज बना दिया जो पनसप विभाग की कार्रगुजारी पर अब एक सवाल खड़ा कर रहा है। गेंहू घोटाले को लेकर जांच जारी है और आरोपी गुरिंदर सिंह की तलाश की जा रही है।