पंजाबः 2 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाबः 2 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज
पंजाबः 2 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज

चंडीगढ़ः पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय फिरोजपुर की विशेष शाखा में तैनात कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह (नंबर 237/फिरोजपुर) पर भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने और 5 लाख रुपये की और रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता जनक राज निवासी गांव पंजे की उड़ाड़, जिला फिरोजपुर द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई।

शिकायत के आधार पर तैयार की गई जांच रिपोर्ट तैयार के बाद धारा 7 के तहत आरोपी कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में विजिलेंस थाना फिरोजपुर में एफआईआर दर्ज की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी ऑनलाइन शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त कांस्टेबल चंडीगढ़ के लिए बनी शराब रखने की धमकी देकर झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देकर उससे रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी कांस्टेबल इस संबंध में पहले ही 2 लाख रुपये ले चुका है और 5 लाख रुपये और रिश्वत की मांग कर रहा है। उन्होंने कांस्टेबल के साथ फोन पर बातचीत को रिकॉर्ड भी किया हुआ है। विजिलेंस ब्यूरो ने इस मामले में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।