प्रो. राम कुमार ने हरोली में 250 लाभार्थियों को वितरित किए गैस कनेक्शन

प्रो. राम कुमार ने हरोली में 250 लाभार्थियों को वितरित किए गैस कनेक्शन

ऊना/सुशील पंडित: एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज मिनी सचिवालय हरोली में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 250 परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनैक्शन वितरित किए।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रदेश की महिलाओ की रसोई धुआंमुक्त हो, इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा जैसे महत्वाकांक्षी योजना आरंभ की गई है। अब प्रदेश की किसी भी महिला को मजबूरी में चूल्हा नहीं जलाना पड़ेगा। उन्होंने गांव व गरीब के लिए ऐसी योजना चलाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गत साढ़े चार वर्षो में हरोली के सभी क्षेत्रों में राज्य सरकार के अलग-अलग विभाग के माध्यम से एक समान विकास करवाया गया है। उन्होंने कहा कि जय राम सरकार ने हरोली में विकास की गंगा बहा दी है जिसकी आम आदमी ने स्वयं अनुभूति की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पैन्शन की आयु को घटाकर 60 वर्ष करना, 125 यूनिट तक निशुल्क बिजली, एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को किराए में पचास प्रतिशत की छूट और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल माफ करने जैसे निर्णयों में मुख्यमंत्री जय राम ठाकु की जनहितैषी व दूरदर्शी सोच की झलकती है।

इस मौके पर मंडलाध्यक्ष गुरविंदर गोल्डी, बीडीसी सदस्य रजनी व शादी लाल, महामंत्री रंजीत गागो, महिला मोर्चा प्रधान संयोगिता देवी, कांगड़ा बैंक के निर्देशक बलवंत ठाकुर, ओबीसी मोर्चा के महामंत्री धर्मपाल, प्रधान ईसपुर बक्शो देवी, जतिंदर सोढ़ी, महेश मनकोटिया, मोहित अग्निहोत्री, भारत भूषण, राकेश, गोल्डी, डॉ विजय, काला राम, हर्ष कुमार, सोनू कांगड़, दौलत राम, पूर्व प्रधान समनाल योगराज सहित अन्य उपस्थित रहे।