जालंधरः लतीफपुरा लोगों का हाल जानने पहुंचे कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा, देखें वीडियो

जालंधरः लतीफपुरा लोगों का हाल जानने पहुंचे कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा, देखें वीडियो

जालंधर, (वरुण/हर्ष): महानगर के माडल टाउन स्थित लतीफपुरा में कोर्ट के आदेशों के बाद इप्रूवमेंट ट्रस्ट और निगम की ओर से इलाके में अवैध इमारतों पर कार्रवाई करते हुए उन पर पीला पंजा चला दिया गया। कड़ाके की ठंड में पांच दिन बीत जाने के बाद भी लोग वहां पर बैठे हुए है। बीते दिन यहां पर अकाली दल के सुप्रीमों सुखबीर बादल भी लोगों का हाल जानने के लिए पहुंचे थे।

वहीं आज भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा और माडल टाउन की पार्षद अरुणा अरोड़ा लोगों का हाल जानने वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बेघर हुए लोगों से मामले को लेकर जानकारी ली। इस दौरान खैहरा सरकार के समक्ष इस मामले को उठाने के लिए कहा है और लोगों दिलाने की हर संभव कोशिश करने का आश्वासन दिया है।