जालंधरः न्यू सराजगंज में आग लगने से घर का सामान जलकर राख

जालंधरः न्यू सराजगंज में आग लगने से घर का सामान जलकर राख

जालंधर/वरुणः दीवाली की रात शहर में एक घर में आग लगने से सामान जलकर राख हो गया। घटना शहर के नकोदर रोड पर न्यू सराजगंज में दीवाली की रात घर में जलाई गई ज्योत के दौरान हुई। हादसे में घर का सामान जलकर राख हो गया। हादसा इतना भयानक था कि घर के लोगों को सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

हालांकि आग लगने का सही कारण तो अभी तक पता नहीं चला है लेकिन बताया जा रहा है कि दीवाली की रात पूजा पाठ के दौरान जलाई गई ज्योत के कारण घर में आग लगी। आग इतनी जल्दी फैली कि घर के लोग सामान भी नहीं निकाल पाए। घर के लोगों ने पहले अपने स्तर पर भी आग को बुझाने के प्रयास किए थे। लेकिन आग की लपटें शांत होने की बजाय बढ़ती ही चली गईं।

घटना के बाद वार्ड के पार्षद भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत प्रभाव से फायर ब्रिगेड को फोन लगाया और मौके पर बुलाया। फायर कर्मचारियों ने मौके पर आकर काफी मशक्कत के बाद आग को शांत किया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के घर में पड़ी छोटे-छोटे ट्रंक भी बाहर निकाले, लेकिन उनमें भी सारा सामान सुलग रहा था। आग बुझाने आए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि घर वाले तो घर में जलाई गई ज्योत को आग लगने कारण बता रहे हैं।