जालंधरः इस चौक पर ऑटो यूनियन ने किया रोष प्रकट, देखें Live

जालंधरः इस चौक पर ऑटो यूनियन ने किया रोष प्रकट, देखें Live

जालंधर (ENS) : बस्ती अड्डे के नजदीक पुराने ऑटो स्टैंड पर ऑटो यूनियन के सदस्यों ने रोष प्रकट किया। ऑटो चालकों ने बताया कि इस अड्डे पर शहर का सबसे पुराना टांगा स्टैंड है। 1940 से लोग इस जगह से टांगे मे बैठकर जाते थे। बरसो से यह जगह टांगा स्टैंड के नाम से भी मशहूर है।   

 

ऑटो चालकों ने आरोप लगाया कि गत देर रात्रि किसी ने अड्डे पर कब्ज़ा करने की नियत से ईटे रखवा दी है। यह सरकारी जमीन है यदि किसी सरकारी अदायरे ने यहा कोई उसारी करनी होती, तो कोई नोटिस या जानकरी उन्हें मुहैया करवाई जाती। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ रातो रात अड्डे के अंदर ईटों का ढेर लग जाने से ऑटो चालक परेशान है।