जालंधर : ट्रक और कार की टक्कर होने पर हुआ हंगामा, देखे Live

जालंधर : ट्रक और कार की टक्कर होने पर हुआ हंगामा, देखे Live

जालंधर, ENS: श्री गुरु रविदास चौक के निकट ट्रक और कार के भिड़ने का मामला सामने आया है। स्विफ्ट कार नंबर PB04 0129 के चालक ने ट्रक ड्राइवर पर शराब पिने का आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रक चालक ने गलत ड्राइविंग करते हुए उसकी गाड़ी को नुकसान पहुँचाया है।

इस हादसे से सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। क्योंकि आप प्रत्याशी पवन टीनू की रैली की वजह से रोड को एक साइड से बंद कर दिया गया था और दूसरी साइड की चालु रोड पर यह हादसा घट गया था।  

वही ट्रक नंबर के चालक PB08 CH 7149 ने कहा कि रोड पर ट्रैफिक था। इस दौरान अचानक गाड़ी उसके ट्रक मे जा घुसी। फिर भी वह अपनी गलती मान रहा है। दोनों पार्टिया आपस मे मामले का निपटारा करने का प्रयास कर रही है।