जालंधर: वडाला चौक में हुए गोलीकांड का हुआ खुलासा, इस गैंगस्टर ने मारी थी गोली

जालंधर: वडाला चौक में हुए गोलीकांड का हुआ खुलासा, इस गैंगस्टर ने मारी थी गोली

जालंधर, ENS:कमिशनरेट पुलिस ने 12 मई को वडाला चौक में हुए गोलीकांड के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर  लिया है। पुलिस ने इस केस को टेक्निकल ढंग से सुलझाते हुए 14 दिनों में 600 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले। जिसके बाद पुलिस जांच करते हुए अपाचे बाइक पर भागे शूटर के रूट को सीसीटीवी कैमरों की मदद से क्लियर करते हुए कस्बा काठगढ़ (नवांशहर) तक पहुंच गई। 

पुलिस को जांच मे पता चला कि शूटर गांव टोसा के रत्न लाल का बेटा बलजीत कुमार बीता है। जिसने वडाला चौक पर बस से उतरे हेरोइन के सौदागर गुरप्रीत सिंह गोपा निवासी सराय अमानत खां (तरनतारन) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को काबू कर कोर्ट में पेश करके 5 दिन का रिमांड हसी किया है। पुलिस इस मामले मे मीडिया से दूरी बनाए हुए है, लेकिन जल्द ही इस गिरफतारी का खुलासा कर सकती है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को जांच मे खुलासा हुआ कि शूटर और उसका साथी गोपा की रेकी कर चुके थे। वह नकोदर से बस में बैठा था। जैसे ही गोपा वडाला चौक उतरा शूटर बीता ने उसे गोली मार दी। जिसके बाद वह अपने साथी के साथ बाइक पर बैठ कर फरार हो गया। पुलिस शूटर के दूसरे साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है। यह भी पता चला है कि शूटर को गोपा की सुपारी विदेश से दी गई थी।