जालंधरः अवैध दुकानों पर कार्रवाई करने गई निगम टीम को Batra Brothers ने दी धमकियां, देखें वीडियो

जालंधरः अवैध दुकानों पर कार्रवाई करने गई निगम टीम को Batra Brothers ने दी धमकियां, देखें वीडियो

जालंधर/वरुणः गोपाल नगर स्थित बत्तरा ब्रदर्स एक बार फिर से चर्चा में आ गए। दरअसल, आज निगम कमिश्नर दविंदर सिंह के आदेश पर बिल्डिंग ब्रांच एमटीपी नीरज भट्टी की टीम ने बत्तरा ब्रदर्स की अवैध 15 दुकानों कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया। इस दौरान बत्तरा ब्रदर्स की ओर से निगम टीम सहित पुलिस अधिकारियों के साथ बत्तरा ब्रदर्स की काफी बहस हुई। बत्तरा ब्रदर्स ने पुलिस अधिकारियों को धमकी देते हुए कहा कि उन पर कोई पहला दर्ज नहीं होने जा रहा।

पहले भी कई मामले उन पर दर्ज है। वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे अधिकारियों को जाने से मारने की धमकी भी बत्तरा ब्रदर्स की ओर से दी गई। बता दें कि पिछले सप्ताह भी निगम की टीम ने इस दुकानों पर कार्रवाई करते हुए काम को रुकवा दिया था, लेकिन दीवाली की सरकारी छुट्टियों के चलते बत्तरा ब्रदर्स द्वारा फिर से काम शुरू करवा दिया गया और इन 15 दुकानों पर लैंटर डलवाया गया।

जिसके बाद निगम की टीम ने बीते दिन इस कार्रवाई को दोबारा रुकवा दिया। वहीं आज निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध दुकानों के लैंटर को गिरा दिया। गौर हो कि बत्तरा ब्रदर्स पर निगम की ओर से पहली बार कार्रवाई नहीं की गई। इससे पहले भी निगम की ओर से बत्तरा ब्रदर्स की सांई रसोई पर कार्रवाई की गई थी। उस दौरान बत्तरा ब्रदर्स द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया था, जो शहर में कई महीनो तक चर्चा  का विषय बना रहा था। इस दौरान भी बत्तरा ब्रदर्स की ओर से निगम टीम को धमकियां दी गई थी।