Punjab: Advocate पर हुई Firing के मामले में DCP का आया बयान, देखेंं Video

Punjab: Advocate पर हुई Firing के मामले में DCP का आया बयान, देखेंं Video

अमृतसर : डीसीपी जांच हरप्रीत सिंह मंडेर ने मामले बारे जानकारी देते हुए बताया है कि एडवोकेट विनीत महाजन ने एडवोकेट विनीत महाजन पर एक बार फिर हमला हुआ है। जो अपनी पत्नी के साथ घर की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान एक्टिवा पर 2 अज्ञात आए और चार राउंड फायर कर फरार हो गए। इसी दौरान संत सिंह सुखा सिंह पब्लिक स्कूल के आगे से वे गुजर रहे थे, इसी दौरान एक्टिवा पर आए 2 युवकों ने कार को ओवर टेक कर पिस्टल तान दी। आरोपियों ने 4 फायर उन पर किए। 2 गोलियां कार के शीशे पर लगी हैं, जबकि 2 गोलियां मिस हुई।

जिसके बाद सूचना मिलते ही पूरे पुलिस टीम के साथ मैं मौके पर पहुंचा। इसके बाद वहां लगे हुए सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली गई। इस मामले बारे हर एंगल से जांच की जा रही है। बताया कि विनीत महाजन के साथ आलरेडी एक गन मैन साथ है। वहीं इस मामले बारे पूरे गहनता से जांच की जा रही। जो जल्द ही मामले बारे जानकारी सामने आने पर इस मामले का खुलासा किया जाएगा।