Arvind Kejriwal पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, जानें वजह

Arvind Kejriwal पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, जानें वजह

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायिर की है। इस याचिका में उन्होनें अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन के लिए बढ़ाने की मांग की है। उन्होनें इसके लिए अपनी सेहत का हवाला दिया है। 

सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने इस याचिका में अपनी सेहत का हवाला दिया है,   उन्होंने अपनी याचिका में कहा, ‘गिरफ्तारी के बाद मेरा वजन 7 किलो घटा है। मेरा कीटोन लेवल हाई है। मुझे किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। मैक्स के डॉक्टरों ने जांच की है। इसलिए मुझे PET-CT स्कैन और कई टेस्ट करवाने की ज़रूरत है.’ अपनी सेहत का हवाला देते अरविंद केजरीवाल ने जांच करवाने के लिए 7 दिन और मांगे हैं।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला केस में अंतरिम जमानत पर बाहर हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है. 2 जून को उन्हें सरेंडर करना होगा. अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए ही अंतरिम जमानत दी है. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला केस में मनीष सिसोदिया अब भी जेल में हैं।