युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ'त

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ'त

हांसी : हिसार के हांसी में त्रिकोना पार्क के पास गली में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक के मुंह और सिर पर चोट के निशान है, जमीन पर खून बिखरा हुआ था। परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव की पहचान कराई। 

मृतक की पहचान गांव प्रेमनगर निवासी 20 वर्षीय शंटी के तौर पर हुई है। मृतक युवक के भाई सोनू ने बताया कि शनिवार की सुबह शंटी घर से सुबह 8 बजे शादी में ढोल बजाने के लिए गया था। रात को उसका भाई घर पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने शंटी की तलाश की। लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। सोनू ने बताया कि जब घटना स्थल पर जाकर हमने देखा तो उनके भाई के सिर में ईंट से वार किया गया था।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में 2 युवक दिखाई दे रहे हैं जिसमें एक युवक अपने हाथों में ईंट लिए हुए है। शंटी का फोन व पैसे भी छीने गए हैं। सोनू ने बताया कि उसके शरीर पर काफी गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। इससे यह पता लगता है कि उनकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।