कांग्रेस ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया था, बीजेपी ब्लैक दिवस के रूप में मना रही: राम कुमार

कांग्रेस ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया था, बीजेपी ब्लैक दिवस के रूप में मना रही: राम कुमार

ऊना/सुशील पंडित: देश भर में कांग्रेस पार्टी ने 25 जून 1975 को आथिक संकट का हवाला देते हुए देश मे राष्ट्रीय आपातकाल को लगाए जाने को  घोषणा की थी इसी दिन को बीजेपी अब ब्लैक दिवस के रूप में देशभर में मना रही है। यह बातें जिला मुख्यालय पर एक पत्रकार वार्ता के दौरान प्रोफेसर रामकुमार ने कही। उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में लोकतंत्र के आर्थिक संकट का हवाला देते हुए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया गया था।

इस दौरान सैकड़ों लोगों के साथ साथ नेताओं को भी महीनों भर  जेलों में रखा गया था यहाँ तक कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को भी नहीं बख्शा गया। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी। आपातकाल लगाए जाने को लेकर बीजेपी इस दिन को ब्लैक दिवस के रूप में मना रही है। बीजेपी की मानें तो आपातकाल के दौरान जो लोग शहीद हुए हैं जिन लोगों ने संघर्ष किया है उनके नाम के पाँच दिए बीजेपी हर मंडल स्तर पर जला रही है और उनको श्रद्धांजलि दे रही है  और देश भर में इसको ब्लैक दिवस के रूप में मना रही है ताकि  आगे से कोई  राजनीतिक दल इस प्रकार का कोई कदम उठाने की कोशिश न करे । आज देश में ऐसे हालात पैदा हो गए हैं कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद के गुण के कारण लगातार समाप्ति की ओर बढ़ रही है दिल्ली से लेकर हिमाचल में भी परिवारवाद को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस खत्म होती जा रही है।