Punjab : दिग्गज पार्षद Aap पार्टी में हुआ शामिल

Punjab : दिग्गज पार्षद Aap पार्टी में हुआ शामिल

श्री आनंदपुर साहिब: लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब में आम आदमी पार्टी (AAP) को मजबूती मिली है। 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके नयागांव के पार्षद कुलबीर सिंह बिष्ट AAP में शामिल हो गए हैं। उन्होंने सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पार्टी ज्वाइन की है। इलाके में उनकी अच्छी पकड़ है, और उन्हें तेज तर्रार नेता माना जाता है। इससे पहले वह अकाली दल के पूर्व महासचिव चुके हैं।

कुछ दिन पहले 2017 में बलाचौर विधानसभा हलके से आम आदमी पार्टी (AAP) की टिकट पर चुनाव लड़ चुके बिग्रेडियर राजकुमार दोबारा आप में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले AAP ज्वाइन की थी। वह पार्टी छोड़कर शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए थे। लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब सीट AAP के लिए चुनौती बनी हुई है। पार्टी की तरफ से यहां पर पार्टी के दिग्गज नेता व मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग चुनावी मैदान में उतारा है।

वहीं, लोकसभा हलके के अधीन आने वाली 9 सीटों से 7 पर आप के विधायक हैं। राज्य सरकार में इन विधायकों में दो मंत्री व एक विधायक विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हैं। ऐसे में पार्टी की कोशिश इस सीट को जीतने की है। इससे पहले 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा है।