पंजाब : कैंटर और फॉर्च्यूनर गाड़ी में हुई भीषण टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे, देखें वीडियो

पंजाब : कैंटर और फॉर्च्यूनर गाड़ी में हुई भीषण टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे, देखें वीडियो

खन्ना: जिले में जीटी रोड पर गणेश मिल के पास खड़े कैंटर से फॉर्च्यूनर गाड़ी टकरा गई। रफ्तार तेज होने के चलते गाड़ी के परखचे उड़ गए। गाड़ी चला रहे चालक डॉक्टर की एक बाजू शरीर से अलग हो गई। 32 वर्षीय डॉक्टर हरप्रीत सिंह को लोगों ने गाड़ी को काटकर बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार डा. हरप्रीत सिंह का खन्ना अनाज मंडी के पास ओंकार क्लीनिक है। वे शाम करीब 5 बजे अपने क्लीनिक से सरहिंद घर को जा रहे थे। गणेश मिल के पास गाड़ी सड़क किनारे खड़े कैंटर के पीछे टकरा गई। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। राहगीरों की मदद से क्रेन को बुलाकर गाड़ी को काटकर अंदर फंसे डाक्टर को बाहर निकाला। डा. हरप्रीत सिंह की हालत को भांपते हुए उन्हें नजदीक के आईवीवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उन्हें फर्स्ट एड दिया जा रहा है। जिसके बाद किसी अन्य बड़े अस्पताल में रैफर किया जा सकता है। दूसरी तरफ पुलिस ने भी हादसे की जांच शुरू कर दी थी।