पंजाबः DC और SSP की कोठी के पास पुलिस कर्मी की कार को लगी आग, देखें वीडियो

पंजाबः DC और SSP की कोठी के पास पुलिस कर्मी की कार को लगी आग, देखें वीडियो

बठिंडाः जिले में डीसी कोठी और एसएसपी कोठी के पास खड़ी कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे के दौरान वहां पर दर्जनों गाड़ियां खड़ी हुई है। ऐसे में अन्य गाड़ियों को आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक यह कार एक पुलिस कर्मी की कार खड़ी थी। कार के पास ही कूड़ा सूखा पड़ा हुआ था। जिसे किसी ने आग लगा दी। आग फैलते-फैलते कार तक पहुंच गई। जिसके बाद आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया।

इस कार के पास अन्य कारें भी खड़ी थीं लेकिन सौभाग्य से किसी अन्य कार को नुकसान नहीं पहुंचा। कार में आग लगने की सूचना जब पुलिस को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने कार को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन पुलिसकर्मी की कार के इंजन में आग लग लगने से गाड़ी जलकर राख हो गई। हालांकि इस घटना के दौरान आसपास कई अन्य कारें भी खड़ी थीं जिन्हें बचा लिया गया।