पंजाबः दिन-दहाड़े Gun Point पर ज्वेलरी की दुकान से नगदी लूटकर बदमाश हुए फरार, देखें CCTV

पंजाबः दिन-दहाड़े Gun Point पर ज्वेलरी की दुकान से नगदी लूटकर बदमाश हुए फरार, देखें CCTV

बठिंडाः पंजाब में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामला सिरकी बाजार में स्थित बाबा मंदिर वाली गली से सामने आया है। जहां आज दिन दहाड़े महालक्ष्मी ज्वैलर में घुसकर दो बदमाशों ने गन पॉइंट पर नगदी छीनकर और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बताया जा रहा हैकि घटना सुबह 10.45 बजे की है। इस वारदात से बाजार में दहशत का माहौल बन गया। दोनों बदमाशों ने मुंह रखा हुआ था जोकि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस वारदात को लेकर ज्वेलर्स एसोसिएशन ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। जानकारी अनुसार ज्वेलर एसोसिएशन के प्रधान मैरी ठाकुर ने बताया कि सुबह 10:45 का समय होगा कि जब बाबा मंदिर वाली गली में स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक दुकान में बैठे हुए थे। इस दौरान 2 युवक दुकान में आए, जिन्होंने अपने मुंह ढके हुए थे। जिसके बाद उक्त बदमाशों ने ज्वैलर मालिक को कहा कि जो कुछ भी है निकाल दें। हालांकि इस दौरान दुकानदार ने कहा कि वह तो चांदी का काम करता है तो बदमाशों ने पिस्तौल दिखाते हुए कहा वह नीचे लेट जाएं, नहीं तो गोली मार दी जाएगी।

जिसके बाद डर के मारे संचालक जमीन पर लेट गया और इस दौरान दोनों बदमाश गले में पड़ी नकदी लूट कर फरार हो गए। इस संबंध में ज्वैलर संगठन के प्रधान मैरी का कहना है कि वह पहले ही पुलिस को बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध करने के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन पुलिस की ओर से इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। आज दिनदहाड़े बदमाश वारदात को अंजाम देकर चले गए। ज्वेलरी का काम करने वाले दुकानदार हर समय डर के साए में रहकर काम कर रहे हैं इससे पहले मोगा में हुई घटना के बाद वह हैं एडीजीपी एसपीएस परमार को मिले थे तब उन्होंने कहा था कि हर दुकानदार अपने दुकान में एक सिक्योरिटी गार्ड रखें और उसके पास पिस्तौल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर दुकानदार पिस्टल नहीं रख सकता क्योंकि छोटे दुकानदार को पिस्तौल के लिए ₹100000 खर्च करना और सुरक्षा कर्मचारी रखना मुश्किल है। ऐसे में उनकी पुलिस प्रशासन से मांग है कि बाजार में त्योहारों का समय आ गया है सुरक्षा के खड़े बंद किया जाए।