पंजाबः फूड सेफ्टी विभाग की दुकान में दबिश, 35 क्विंटल देसी घी के लिए सैंपल, देखें वीडियो

पंजाबः फूड सेफ्टी विभाग की दुकान में दबिश, 35 क्विंटल देसी घी के लिए सैंपल, देखें वीडियो

फिरोजपुरः पंजाब के फिरोजपुर में फूड सेफ्टी विभाग की टीम का आज सुबह-सुबह बड़ा एक्शन देखने को मिला है। जहां फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने एक दुकान में दबिश देकर दुकान से 35 क्विंटल शकी देसी घी के सैंपल लिए है। विभाग की टीम का कहना है कि उन्होंने देसी घी के सैंपल ले लिए है और टेस्टिंग के लिए भेजे जा रहे है। रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए फूड सेफ्टी ऑफिसर अभिनव खोसा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि फिरोजपुर के कसूरी गेट के पास एक दुकान में नकली देसी घी बेचा जा रहा है। उन्होंने दुकान की जांच की तो दुकान से देसी घी बरामद हुआ। जो कि शुद्ध देसी घी की नकल की गई लगता है। जिसके बाद उन्होंने 35 क्विंटल घी जब्त कर उसके सैंपल ले लिए गए है। अधिकारी ने कहाकि लैब से टेस्ट की रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।