Punjab: करंट लगने से बिजली विभाग का कर्मी झुलसा, हालत गंभीर, देखें वीडियो

Punjab: करंट लगने से बिजली विभाग का कर्मी झुलसा, हालत गंभीर, देखें वीडियो

मोगा : गांव सिंघा वाला में बिजली विभाग के लाइन मैन को उस समय जबरदस्त करंट लगा, जब वह बिजली के खंभे के ऊपर चढ़ कर काम कर रहा था। अचानक बिजली की तार में करंट आ गया। पीड़ित की पहचान प्रेम के तौर पर हुई है। जिस के कारण लाइन मैन का पूरा शरीर बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जिस की हालात को देखते हुए उसे फरीदकोट रैफर कर दिया गया।

जानकारी देते हुए मोगा एसएमओ सुखप्रीत सिंह बराड़ ने कहा के हमारे पास एक प्रेम नाम का मरीज आया था। जिस का शरीर झुलसा हुआ था। वही हमें यह पता चला के वह बिजली विभाग का लाइन मैन है और सिंघा वाला में बिजली के खंभे पर काम कर रहा था। अचानक से करंट लगने के कारण उसका शरीर झुलस गया। उसको प्राथमिक उपचार के बाद फरीदकोट रैफर कर दिया है।