पंजाबः रंजिश के चलते व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से किया हमला, देखें वीडियो

पंजाबः रंजिश के चलते व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से किया हमला, देखें वीडियो

गुरदासपुरः हलका दीनानगर के कसबा टाली साहिब के पास पैली और जमीनी विवाद के दौरान एक व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने की सूचना मिली है। जहां पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उस पर दूसरे पक्ष द्वारा तेजधार हथियारों से हमला करके घायल कर दिया गया, लेकिन उसके बावजूद उशकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिसके चलते पीड़ित ने एसएसपी गुरदासपुर से न्याय की मांग की है।

सिविल अस्पताल गुरदासपुर में इलाज करवा रहे राज सिंह पुत्र हरबंस सिंह गांव गलड़ी गुरदासपुर ने बताया कि उनका गुरुद्वारा टाली साहिब के पास दो कनाल का प्लॉट है और उनका पास में ही घर है। पीड़ित ने कहाकि हमारे साथ लगते गांव के कुछ लोगों की दीवार उनकी दीवार के साथ लगती है जिस कारण वह हमारे प्लाट में गंदा पानी और कूड़ा फेंकते है। पीड़ित ने कहा कि जब वह उस गंदे पानी को अपने प्लॉट में निकाल रहा था तो पीचे से आकर दूसरे पक्ष ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया।

इस घटना के बाद आसपास के लोग उसे सिविल अस्पताल ले गये जहां उनका इलाज किया गया। पीड़ित का कहना है कि काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते वह एसएसपी गुरदासपुर से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगा रहे है। वहीं डॉक्टर विशाल ने बताया कि हमारे पास एक लड़ाई-झगड़े में घायल एक मरीज आया है। जहां पीड़ित की एमएलआर काट कर पुलिस को दी गई है। वहीं पीड़ित का उनके द्वारा इलाज किया गया।