Punjab: इस इलाके में खू+न से लथपथ मिला व्यक्ति का श+व

Punjab: इस इलाके में खू+न से लथपथ मिला व्यक्ति का श+व

कपूरथलाः गांव भंडाल बेट में आज सुबह एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला है। जिससे दहशत का माहौल बन गया है। शव मिलने की सूचना के बाद थाना ढिलवां पुलिस तथा डीएसपी भुलत्थ सुरेंदर पाल ने मौके पर टीम सहित पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हत्या के कारन और हत्यारे बारे खुलासा नहीं हुआ है। इसकी पुष्टि डीएसपी भुलत्थ सुरेंदर पाल के अनुसार शव के हालातो को देखते हुए गंभीरता से सभी तथ्यों पर जाँच की जा रही है।

वहीँ उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही हत्यारे को काबू कर लिया जायगा। जानकारी अनुसार गांव भंडाल बेट के पशु अस्पताल परिसर में सुबह सवेरे एक 40 वर्षीय व्यक्ति मनजीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह वासी नूरपुर जनुहा का खून से लथपथ शव लोगों ने देखा। जिसकी सूचना पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची थाना ढिलवां के थाना प्रभारी सुखवीर सिंह तथा डीएसपी सुरेंदर पाल और उनकी टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

मृतक मनजीत सिंह के भाई सरबजीत सिंह ने बताया कि उसका भाई मनजीत सिंह कल से कही काम पर गया हुआ था। और रात से घर नहीं आया। सुबह किसी गांव वासी ने सूचना दी। जिसके बाद वह घटना स्थल पर पहुंचा और खून से लथपथ हालत में देख पुलिस को सूचित किया। उसने पुलि को बताया कि उसके भाई मनजीत सिंह की किसी अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी है।  मृतक मनजीत सिंह के सर तथा मुंह पर गहरे तेजधार हथियारों के जख्म है।