जालंधर हाईवे पर नाके दौरान फॉर्च्यूनर छोड़कर चालक हुआ फरार, गाड़ी ने हथियार बरामद

जालंधर हाईवे पर नाके दौरान फॉर्च्यूनर छोड़कर चालक हुआ फरार, गाड़ी ने हथियार बरामद

कपूरथलाः जालंधर-अमृतसर हाईवे से बड़ी खबर सामने आई है। जहां ढिलवां हाईटेक नाके पर एक बिना नंबर फॉर्च्यूनर सवार पुलिस को देख अपनी गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया। इस दौरान पुलिस ने उक्त फॉर्च्यूनर की तालाशी ली तो तालाशी दौरान पुलिस को गाड़ी से एक लाइसेंस .32 बोर का रिवाल्वर, 3 कारतूस व तीन खोल बरामद किए हैं। इस मामले में थाना ढिलवां की पुलिस ने केस दर्ज कर गाड़ी व असलहा जब्त कर लिया है। ढिलवां थाना के एसएचओ बलबीर सिंह ने बताया कि 8 अक्टूबर को एएसआई मूरता सिंह ने ढिलवां हाईटेक नाकाबंदी की हुई थी और वाहनों की गहन जांच की जा रही है। इस दौरान अमृतसर साइड से एक नई फॉर्च्यूनर गाड़ी बिना नंबरी आती दिखाई दी। गाड़ी पर अपलाइड फॉर लिखा हुआ था।

जिसे रुकने का इशारा किया तो चालक पुलिस को देखकर गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गया। जबकि गाड़ी में दूसरी साइड पर बैठे व्य​क्ति को पुलिस ने दबोच लिया। जिसने अपना नाम सुनील कुमार उर्फ बिट्टू निवासी बटाला रोड अमृतसर बताया। उसकी तलाशी लेने पर प्वाइंट-32 बोर का रिवाल्वर, 3 कारतूस व तीन खोल बरामद हुए। आरोपी के पास से पुलिस ने एक एक्सपायर्ड वेपन का लाइसेंस भी बरामद किया। आरोपी उक्त वेपन की रिन्यू की रसीद नहीं पेश कर पाया। जिसके चलते पुलिस ने बलराम शर्मा निवासी आनंद नगर, बटाला रोड अमृतसर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। जल्द आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।