पंजाबः पूर्व ADGP ढिल्लों को कांग्रेस ने सौंपी अहम जिम्मेदारी

पंजाबः पूर्व ADGP ढिल्लों को कांग्रेस ने सौंपी अहम जिम्मेदारी

मोहालीः पंजाब में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व एडीजीपी को कांग्रेस ने भले ही चुनावी मैदान में नहीं उतारा है, लेकिन उन्हें पार्टी ने नई और अहम जिम्मेदारी सौंप दी है। पार्टी की तरफ से उन्हें एक्स सर्विसमैन सेल का चेयरमैन लगाया गया है। पंजाब कांग्रेस ने उनकी नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी के प्रभारी देवेंद्र यादव , प्रधान राजा वड़िंग और महासचिव कैप्टन संदीप संधू का धन्यवाद किया।

उनका कहना है कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर वह खरा उतरेंगे। साथ ही पार्टी के लिए काम करेंगे। गुरिंदर सिंह ढिल्लों कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं। जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर आए थे, इस दौरान ढिल्लों पर ही पंजाब में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। ढिल्लों श्री फतेहगढ़ साहिब से जम्मू तक उनके साथ डयूटी में थे। इस दौरान वह उनसे प्रभावित हुए थे। इसके बाद जब राहुल गांधी श्री दरबार साहिब में सेवा करने आए थे, तो भी उनके साथ ही ड्यूटी थी। इसके बाद वह उनसे प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए थे। यह बात खुद ढिल्लों ने बताई थी।