पंजाबः विवादों में घिरी सैंट्रल जेल, कैदी मना रहे बर्थडे पार्टी का जश्न

पंजाबः विवादों में घिरी सैंट्रल जेल, कैदी मना रहे बर्थडे पार्टी का जश्न

लुधियाना: पंजाब की जेलों मेें प्रतिबंधित सामान या बंदियों में पार्टियां होने पर सरकार द्वारा भले ही रोक लगाई गई है। लेकिन उसके बावजूद सैंट्रल जेल आए दिन विवादों में घिरती रही है। वहीं अब सैंट्रल जेल एक बार फिर से विवादों में आ गई है। वहीं सोशल मीडिया पर जेल की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। जिसमें जेल के बैरक में बैठे बंदी हैपी बर्थडे कहते दिख रहे हैं और गिलास टकराकर चियर्स करते भी दिखे। इस वायरल वीडियो के बाद यह चर्चा छिड़ गई है। कि राज्य सरकार और जेल मंत्रालय की जवाबदेही कहां टिकी है। जो सैंट्रल जेल से इस तरह की पार्टियों की वीडियो वायरल हो रही है। अगर वीडियो वायरल हुई है तो शेयर भी इंटरनैट से हुई है। जो जेल में ही किसी बंदी के पास चलता हो सकता है।

वीडियो देखकर पता चलता है। इसे जेल की एक बैरक में ही बनाया गया है और इसके वायरल होने के बाद जेल प्रशासन भी सोच में पड़ गया। इस पर रोक कैसे लगेगी। और हालात देखकर सुरक्षा एजैंसियां भी बेबस दिख रही हैं। अब देखना होगा कि जेल के अधिकारी ऐसे आरोपियों तक कितनी जल्दी पहुंचते है। जो जेल जैसे अति संवेदनशील केन्द्रों से भी पार्टियां होने की वीडियो बना रहे हैं। इस वीडियो के बाद जेल प्रशासन की नींद खुली है। सैंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। जबकि अधिकारी जेल की सुरक्षा को लेकर लगातार दावे कर रहे हैं कि मोबाइल फोन और अन्य सामग्री किसी भी स्थिति में अंदर ले जाना नामुमकिन है। जेल प्रशासन के सभी दावों की पोल खोलता सैंट्रल जेल का वीडियो वायरल हुआ है।

जिस वीडियो में जेल में बंद बंदी खुलेआम मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। वहीं अधिकारी समय समय पर दावा करते है कि जेल की सुरक्षा में इतने कड़े इंतजाम किए गए हैं कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। इसके बावजूद यहां मोबाइल, नशीलें पदार्थ, मोबाइल सिम व आपत्तिजनक वस्तुएं लगातार मिल रही हैं। दूसरी ओर इस मामले को लेकर बलबीर सिंह डिप्टी सुपरिटैंडैंट, सैंट्रल जेल का कहना है कि वायरल हो रहा वीडियों बर्थडे पार्टी की है जिसमें बंदी जश्र मना रहे थे। जब सूचना मिली तो अधिकारी मौके पर गए तो जिस बंदी की बर्थडे पार्टी का जश्न मनाया जा रहा था और जिस मोबाईल से वीडियों बनाई गई थी उस मोबाईल को बंदी ने तोड़ दिया। कार्रवाई के लिए मामला पुलिस को भेज दिया गया है। बाकी अन्य बंदियों पर जेल मैन्यूअल अनुसार कार्रवाई कर दी गई है। ।