पंजाबः आतंकी गोल्डी बराड़ पर अब सोशल मीडिया का एक्शन 

पंजाबः आतंकी गोल्डी बराड़ पर अब सोशल मीडिया का एक्शन 

चंडीगढ़ः भारत सरकार ने नए साल के पहले दिन कुख्‍यात गैंगस्‍टर गोल्डी बराड़ पर बड़ा एक्‍शन लेते हुए लारेंस बिश्नोई के फरार साथी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया था। वहीं मोस्ट वांटेड गोल्डी बराड़ पर अब सोशल मीडिया फेसबुक ने भी एक्शन ले लिया है। दरअसल, फेसबुक अनुसार गोल्डी का अकाउंट अब खुफिया एजेंसियों के अलर्ट पर हैं। फेसबुक से भी गोल्डी बराड़ के पेज हटाए जा रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति फेसबुक पर अब आतंकी को सर्च करेगा तो तुरंत सुरक्षा एजेंसियों के पास उसका अलर्ट पहुंच जाएगा।

गोल्डी बराड़ का नाम सर्च करते ही फेसबुक द्वारा अलर्ट किया जा रहा है कि-यह व्यक्ति कई खतरनाक एसोशिएट संगठनों के साथ जुड़ा है। इसलिए फेसबुक इसे सर्च करने की मंजूरी नहीं देता। उसके फेसबुक अकाउंट पर यह भी लिखा है कि यह व्यक्ति हेट आपराधिक एक्टिविटी का है। यदि कोई व्यक्ति हेट स्पीच जैसा कंटेंट पोस्ट करेगा तो उसका खाता भी तुरंत फेसबुक से हटा दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर आतंकियों के खिलाफ ये बड़ा एक्शन है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने UAPA के तहत आतंकी घोषित कर दिया। उसके खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से कनेक्शन मिले हैं। गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड है। वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद सुर्खियों में आया था। अब केंद्र सरकार की कार्रवाई के बाद फिर गोल्डी चर्चा में है।