Punjab: AAP विधायक की ऑडियों हुई वायरल, Bikram Majithia ने विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो  

Punjab: AAP विधायक की ऑडियों हुई वायरल, Bikram Majithia ने विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो  

लुधियानाः लोकसभा चुनावों के दोरान लुधियाना में अकाली दल के उम्मीदवार रणजीत सिंह ढिल्लों की चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने आप सरकार पर जमकर नाशाने साथे। उन्होंने आप सरकार के अपने ही विधायक पर अपनी ही आप सरकार पर उंगली उठाने के आरोप लगाने का खुलासा किया है।

मीडिया से बातचीत करते हुए बिक्रम मजीठिया ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग की बात की , जिसमें लुधियाना का एक आप विधायक बोल रहा है कि लुधियाना में मैच फिक्सिंग हो चुकी है। आप पार्टी ने डमी एमएलए को लुधियाना लोकसभा सीट से टिकट दे दी और पूरी तरह से मैच फिक्सिंग कर दिया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब की जेलें भी सेफ नहीं है। बड़े गैंगस्टर जेल में रहते हुए इंटरव्यू दे रहे हैं, व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है। बिक्रम मजीठिया ने कहा कि पंजाब से सिद्धू मूसेवाला जैसे सिंगर का मर्डर हो जाना सरकार की नालायकी है।

बिक्रम मजीठिया ने लुधियाना संसदीय सीट के भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू को भी घेरा ओर कहा कि जो व्यक्ति 15 साल से अपने हल्के के लोगों का फोन तक नहीं उठाता, दुख-सुख में शामिल नहीं होता, ऐसे मौकापरस्त उम्मीदवार को लोग मुंह नहीं लगाएंगे।