पंजाबः गुरुद्वारा में गोलक से नगदी लेकर फरार हुए चोर, घटना CCTV में कैद

पंजाबः गुरुद्वारा में गोलक से नगदी लेकर फरार हुए चोर, घटना CCTV में कैद

लुधियानाः शहर में लूटपाट और चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। आए दिन लूटपाट और चोरी के मामले सामने आ रहे है। चोरो के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि अब वह धार्मिक संस्थानों को भी निशाना बना रहे है। देर रात जिले के थाना मेहरबान इलाके में 4 चोरो ने गुरुद्वारा में पड़ी गोलक से नगदी चुराई है। यह घटना राहों रोड के गांव कक्का की है। जहां 4 चोर ताला तोड़ गुरुद्वारा साहिब में घुस गए।

बताया जा रहा है कि गोलक में करीब 8 से 10 हजार रुपए की नकदी थी। गुरुद्वारा में ग्रंथी हरदेव सिंह आते हैं तो उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। वह देखते हैं कि गुरुद्वारा के गेट का ताला टूटा है। वह अंदर जाकर देखते हैं तो गोलक गायब मिलती है। हरदेव ने तुरंत प्रधान संतोख सिंह और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर आकर सीसीटीवी कैमरों की जांच की।

कैमरों में आरोपियों की हरकत कैद हो गई थी। चारों आरोपियों ने मुंह ढके हुए थे। पुलिस ने इस मामले में गुरुद्वारा साहिब के प्रधान संतोख सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों लाडोवाल इलाके में भी गुरुद्वारा साहिब की गोलक चोरी हुई थी, लेकिन आरोपी आज तक पकड़े नहीं गए। गांव के लोगों ने कहा कि इलाके में कुछ लोगों ने अवैध कॉलोनियां काटी हुई हैं। उन्हीं कॉलोनियों में बाहरी लोग रहते हैं, जिनका पुलिस के पास भी कोई रिकॉर्ड नहीं है। अभी कुछ दिन पहले गांव में एक ट्रैक्टर भी चोरी हुआ था, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला।