लुधियानाः लुधियानाः एसटीएफ लुधियाना जेल में पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में एक सहायक सब इंस्पेक्टर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसटीएफ के एआईजी सनेहदीप शर्मा ने बताया कि काबू किए गए कथित दोषियों में सहायक सब इंस्पेक्टर बलवीर कुमार, जेल में बंद बंटी कुमार, आकाश कुमार और न्यायालय परिसर में चाय बेचने का काम करने वाला मुहम्मद अनवारुल उर्फ राजू शामिल है। उन्होंने बताया कि ये कथित आरोपी लंबे समय से एक-दूसरे की मिलीभगत से जेल में नशीला पदार्थ सप्लाई कर रहे थे।
एसटीएफ लुधियाना रेंज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सेंट्रल जेल में बंद हवालती के पास से नशीली दवाओं की 600 गोलियां बरामद कर उक्त आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि यह नेकसस एक पुलिस मुलाजिम जो सहायक सब इस्पेक्टर पद पर तैनात है उसके और चाय वाले के साथ मिलकर चला रहा है।