पंजाबः बिक्रम मजीठिया को लेकर आया कोर्ट का फैसला, सुनवाई दौरान पत्नी भी मौजूद

पंजाबः बिक्रम मजीठिया को लेकर आया कोर्ट का फैसला, सुनवाई दौरान पत्नी भी मौजूद
पंजाबः बिक्रम मजीठिया को लेकर आया कोर्ट का फैसला

चंडीगढ़ः पंजाब से बड़ी ख़बर सामने आई है। ड्रग्स केस के फंसे अकाली दल के नेता मजीठिया को लेकर कोर्ट का फैसला सामने आया है। फिलहाल वह पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं। अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका को लेकर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने आज सुनवाई की।

इस सुनवाई दौरान बिक्रम मजीठिया की पत्नी गनीव मजीठिया भी मौजूद रही है। हाईकोर्ट ने बिक्रम मजीठिया की जमानत पर फैसला रिजर्व रखा है। इससे पहले दोनों पक्षों के वकीलों के बीच बहस हुई। मजीठिया के वकीलों ने कहा कि सियासी रंजिश के तहत उन्हें इस केस में फंसाया गया है। बहस पूरी होने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला रिजर्व रखने की बात कही।

बता दें कि पहले 2 जज मजीठिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर चुके हैं। मजीठिया 24 फरवरी से जेल में बंद हैं। पिछली सुनवाई में पंजाब सरकार ने सीनियर वकील के आने और मजीठिया के वकीलों ने दस्तावेज जमा करने का समय मांगा था। जिसके बाद सुनवाई 29 जुलाई के लिए तय की गई थी।