पंजाबः करंट लगने से कंबाइन चालक की मौ+त, देखें वीडियो

पंजाबः करंट लगने से कंबाइन चालक की मौ+त, देखें वीडियो

अमृतसर : राजासांसी हलके के गांव चैनपुर में करंट लगने से व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गेहूं की कटाई करते समय कंबाइन चालक फोरमैन काला सिंह निवासी संगरूर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कंबाइन चालक संगरूर जिले का रहने वाला है और गेहूं की कटाई के लिए अमृतसर आया था।

वहीं गांव चैनपुर के किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता अवतार सिंह बावा ने उनकी तरफ से पावरकॉम के एसडीओ चोगावा को 4 अप्रैल 2024 को एक मांग पत्र दिया गया था, लेकिन पावरकॉम ने इसे नजरअंदाज कर दिया, जिसके कारण यह दुखद हादसा हुआ। किसान नेता ने कहा कि हमने पावर कॉम विभाग को कई बार शिकायत की थी कि तारें नीची हैं, इसे ठीक कराया जाए।

शिकायत किये हुए एक महीना हो गया, लेकिन पावर कॉम विभाग का कोई भी अधिकारी मौका देखने तक नहीं आया। उन्होंने कहा कि हम मांग करते है कि जेई रविंदर पाल सिंह पर 302 दर्ज किया जाए। जिसकी वजह से एक गरीब किसान की मौत हो गई।