पंजाबः बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, किसानों की बढ़ी टेंशन, देखें वीडियो

पंजाबः बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, किसानों की बढ़ी टेंशन, देखें वीडियो

लुधियानाः मौसम विभाग के शनिवार और रविवार को एक बार फिर से राज्य में कई जगह तेज हवाएं चलने और वर्षा के येलो अलर्ट ने किसानों में चिंता में डाल दिया है। चूंकि राज्य में मौसम फिर से खराब होने की संभावना है, इसलिए किसानों ने गेहूं की कटाई तेज कर दी है। साथ ही मंडियों में गेहूं की आवक भी तेज हो गई है। वहीं पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना के मौसम विज्ञान विभाग के प्रोफेसर महिरां ने बताया कि तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम चल रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में पश्चिमी चक्रवात को लेकर आपातकालीन चेतावनी जारी की गई है।

वहीं, पंजाब के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज़ हवाओं के लिए 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी चक्रवात के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। पीएयू के मौसम विभाग के एक विशेषज्ञ ने किसानों को अपनी फसलों की देखभाल करने की सलाह दी है।

बता दें कि शुक्रवार को एक दिन में राज्य की मंडियों में 12.83 लाख टन गेहूं की आवक हुई है। कुल 60.92 लाख टन गेहूं की खरीद अब तक हो चुकी है। मंडियों में गेहूं का अंबार लगने लगा है। वहीं खरीद एजेंसियों ने अब तक 17. 83 लाख टन गेहूं की ढुलाई की है। रोजाना करीब पांच लाख टन के करीब ही लिफ्टिंग हो पा रही है। अगर लिफ्टिंग की रफ्तार इसी प्रकार से सुस्त रहती है तो एक दो-दिनों में ही मंडियों में गेहूं को संभालना मुश्किल हो जाएगा।