प्रदेश भर में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा चुकी है: सत्ती 

प्रदेश भर में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा चुकी है: सत्ती 

ऊना/सुशील पंडित :ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर फिर से जोरदार हमला बोला है। शुक्रवार यहां जारी बयान में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जिला के साथ-साथ प्रदेश भर में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा चुकी है। हालत यह है कि पुलिस विभाग पीड़ित लोगों को इंसाफ दिलाने की बजाय सत्तारूढ़ दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं के निजी काम करने में लगा हुआ है।

उन्होंने कहा कि जिला भर में अवैध खनन माफिया को एस्कॉर्ट करने के लिए पुलिस के पास पर्याप्त समय है, लेकिन यदि कोई फरियादी पुलिस के पास अपना दुख लेकर जाता है तो पुलिस उल्टा उसी को प्रताड़ित करने लग जाती है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर एक व्यक्ति द्वारा आत्मदाह करने का प्रयास करने की घटना प्रमाणित करती है कि कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है और पुलिस केवल मात्र माफिया की कठपुतली बनकर रह चुकी है।

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के विधानसभा क्षेत्र से एक ही दिन में दो ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां पुलिस पीड़ित वर्ग को ही प्रताड़ित करने में लगी है। इसके अतिरिक्त जिला भर के अन्य थाने और चौकियों में भी पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है। विधायक ने कहा कि पुलिस के आला अधिकारी भी छात्र-छात्राओं पर गलत तरीके से फिर दर्ज करने से गुरेज नहीं कर रहे। जबकि पुलिस कर्मचारियों को बंधक बनाने वाले लोग खुलेआम घूम रहे हैं।