पंजाबः ETT अध्यापकों को लेकर अहम ख़बर, सीएम मान ने 6635 को सौंपे नियुक्ति पत्र

पंजाबः ETT अध्यापकों को लेकर अहम ख़बर, सीएम मान ने 6635 को सौंपे नियुक्ति पत्र
पंजाबः ETT अध्यापकों को लेकर अहम ख़बर

चंडीगढ़: पंजाब में मान सरकार ने ईटीटी अध्यापकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, आज सीएम मान ने ईटीटी 6635 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे है। इस दौरान सीएम मान के साथ शिक्षा मत्री हरजोत बैंस भी उपस्थित रहे। सीएम मान ने कहा अध्यापकों की कमी को देखते हुए ईटीटी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अध्यापकों की कमी को पूरा कर रही है। इसके साथ ही आश्वासन दिया कि सरकार बाकी वर्ग के कच्चे मुलाजिमों को भी पक्का करने की कोशिश कर रही है।

सीएम मान ने एक और वादा किया पूराः आप नेता अमृतपाल सिंह

सरकार के इस फैंसले को लेकर आप के जिला प्रधान जालंधर अमृतपाल सिंह ने कहा कि मान सरकार ने सत्ता में आने से पहले किए वादों में से आज एक और वाद पूरा किया है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने जो भी वादे किए उन पर जल्द ही पूरा करने की आप सरकार द्वारा निरंतर कोशिश जारी है।

अमृतपाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि सीएम मान अपने किए वादों को पूरा कर पंजाब को नई राह पर लेकर जा रहे है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में धरने पर बैठे ईटीटी अध्यापकों को लेकर सीएम मान ने विश्वास दिलाया था कि हमारी सरकार बनने पर ईटीटी अध्यापकों की भर्ती शुरू की जाएंगी। जिसके तहत आज ईटीटी 6635 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे दिए है।