कांग्रेस की स्थिर सरकार को षड्यंत्र रचकर अस्थिर करने का प्रयास किया: डॉ विजय डोगरा 

कांग्रेस की स्थिर सरकार को षड्यंत्र रचकर अस्थिर करने का प्रयास किया: डॉ विजय डोगरा 

ऊना/सुशील पंडित :प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता विजय डोगरा ने कहा कि कांग्रेस के अयोग्य विधायक कहकर बयान बाजी देते फिर रहे हैं कि प्रदेश सरकार राम जन्मभूमि के विरोध में सरकार है। ऊना में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उस दिन के विशेष अवसर पर अगर किसी राज्य की सरकार ने छुट्टी घोषित की तो वह हिमाचल प्रदेश के ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी घोषित की थी।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिस तरह से सत्ता पाने का लालच दिखाकर प्रदेश में जो राजनीतिक घटनाक्रम रच कर परिदृश्य पेश किया है। उससे भाजपा की मानसिकता प्रदेश की जनता के सामने आ चुकी है। प्रदेश में कांग्रेस की स्थिर सरकार को षड्यंत्र रचकर अस्थिर करने का प्रयास किया गया और यह मंसूबे भाजपा के किसी भी सूरत में पूरे नहीं हुए और विपक्ष के नेता प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में अपने ही रचे गए चक्रव्यूह में फंसकर रह गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से गगरेट के अयोग्य घोषित विधायक चैतन्य शर्मा हर मंच पर बेबाकी से बयान दे रहे हैं। लेकिन वह पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि जो छल कपट की राजनीति करके वह 14 महीने के विधायक बनने के बाद क्षेत्र की जनता के साथ जो छलकपट किया है वह सबके सामने आ चुका है। कहा कि भाजपा अपने पिछले 10 सालों के कार्यकाल में जो चुनावी घोषणा पत्र में वायदे किए हैं। अगर वह असल में पूरे किए हैं। तो भाजपा श्वेत पत्र जारी करें। कहा कि भाजपा ने जनता को ठगने का काम किया है और प्रदेश में कर्मचारी और महिला विरोधी भाजपा साबित हुई है ।

जिस तरह से महिलाओं को मिलने वाले ₹1500 की सम्मान राशि बंद करवाने के लिए जो  विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने पैंतरा अख्तियार किया। इससे प्रदेश की जनता भाजपा की करनी और कथनी को भलीभांति समझ चुकी है और चुनावों में मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आतुर बैठी है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने अपनी हर गारंटी के ऊपर काम किया है और 5 सालों में प्रत्येक गारंटी को कांग्रेस सरकार पूरा करेगी।