कपूरथलाः पुलिस ने मिलावटी दूध के मामले में जालंधर का आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

कपूरथलाः पुलिस ने मिलावटी दूध के मामले में जालंधर का आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

कपूरथलाः फगवाड़ा पुलिस ने मिलावटी दूध के मामले में पुलिस ने जालंधर के आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी भूपिंदर भट्टी ने बताया कि थाना प्रभारी राहो पिंडी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाली दूध बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह आरोपी गांव पाशता में नकली दूध की सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने रेड करके आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हनीफ निवासी भोगपुर जालंधर के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर 22 दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click करें 

पुलिस ने बताया कि आरोपी दूध में अन हैल्दी प्रॉडक्ट मिक्स करके दूध की सप्लाई कर रहा था और दूध की मात्रा बढ़ाने के लिए आरोपी यह काम कर रहा था। आरोपी के कब्जे से 60 पैकेट रिफाइंड ऑयल, 6 पैकेट सूखा दूध, 25 स्प्रे ड्राई पॉउडर और एक टीन बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि इस दूध को आरोपी ने सप्लाई करना था। इस मामले में 2 व्यक्ति मौके से फरार हो गए है, जिन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है, जल्द ही इस मामले को लेकर खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी कुछ महीने से इस धंधे में जुटे हुए थे। वहीं काबू किए सामान कोे लैब में टेस्ट करने के लिए भेज दिया गया है।